हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP सांसद बालकनाथ ने दिल्ली हिंसा के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार - महंता बालकनाथ दिल्ली हिंसा

महंत बालकनाथ रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि विपक्ष को 2014 में सत्ता जाने का मलाल है. जिसकी वहज से इस तरह की हरकत कर रहा है.

mahant balaknath
mahant balaknath

By

Published : Feb 28, 2020, 5:33 PM IST

रोहतक:अलवर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महंत बालकनाथ ने दिल्ली हिंसा के लिए उन विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है, जिनके हाथ से 2014 में सत्ता चली गई थी. उनका कहना है कि इसी मलाल में ये लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.

बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे महंत बालकनाथ

महंत बालकनाथ रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए महंत ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा में भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता का कोई हाथ नहीं है.

BJP सांसद बालकनाथ ने दिल्ली हिंसा के लिए विपक्ष ठहराया जिम्मेदार.

'हिंसा के सूत्रधार विपक्षी दल'

बीजेपी सांसद बालकनाथ ने दिल्ली हिंसा के लिए बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया. उनका कहना है कि 2014 में जिन विपक्षी दलों के हाथ से सत्ता निकल गई थी. सत्ता जाने की वजह ये लोग बौखला गए हैं. वे इस हिंसा के सूत्रधार हैं.

'फूट डालो राज करो'

इस तरह की हिंसा करवाकर वे दोबारा सत्ता हासिल करना चाहते हैं. ये विपक्षी दल अंग्रेजों की 'फूट डालो राज करो' की नीति से चलते हैं. उसी का नतीजा दिल्ली हिंसा है. वहीं उन्होंने दिल्ली हिंसा मामले में बीजेपी नेताओं का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी के किसी भी नेता का इस हिंसा को फैलाने में कोई हाथ नहीं है.

ये भी पढ़ें:-पहली बार बजट पेश करेंगे मनोहर लाल, बोले 'अपेक्षाओं पर खरा उतरने की करुंगा कोशिश'

जनता के दिलों से गायब विपक्ष का वर्चस्व

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को अपना वर्चस्व तो जनता के दिलों से भी गायब होता हुआ दिखाई दे रहा था. जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है, तो उन्होंने सिर्फ देश के लोगों को जोड़ने का काम किया है. देश के विकास के लिए योजनाएं तैयार की हैं. जिसका परिणाम भी जनता के सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details