हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आडवाणी जी अब बुजुर्ग हो गए हैं, उन्हें अब दौड़ाना ठीक नहीं है- डिप्टी सीएम यूपी - राम मंदिर

यूपी के डिप्टी सीएम ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. केशव प्रसाद ने कहा कि यह चुनावी मुद्दा नहीं है आस्था से जुडा हुआ है. मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और अब किसी भी कीमत पर बाबरी मस्जिद के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी जाएगी.

आडवाणी जी अब बुजुर्ग हो गए हैं- केशव मौर्या

By

Published : Feb 21, 2019, 6:15 PM IST

रोहतक: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी अब बुजुर्ग हो गए हैं. इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती. उन्हें दौड़ाना ठीक नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता आडवाणी जी का सम्मान करता है.

सेना को दी गई खुली छूट- केशव मौर्या

'2014 से ज्यादा सीटें आएंगी'
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है और 2014 के मुकाबले इस बार सौ से अधिक सीटों पर भाजपा जीत दर्ज कराएगी और पूर्णबहुमत से सरकार बनाएगी. विपक्ष कोई गठबंधन करता रहे, भाजपा का इस पर कोई असर नहीं पडेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details