रोहतक:कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, जेजेपी ने रणदीप सुरजेवाला को राक्षस वाले बयान पर लीगल नोटिस भिजवा दिया है. पार्टी के लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बलवान सुहाग ने सुरजेवाला को भिजवाए नोटिस में 15 दिनों का समय दिया है. नोटिस के मुताबिक सुरजेवाला को 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा गया है. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो जेजेपी सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज कराएगी.
ये भी पढ़ें:भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को राक्षस कहने वाले बयान पर रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ पुलिस से शिकायत
बता दें कि पिछले दिनों कैथल में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में भाषण के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी वोटर्स को राक्षस प्रवृत्ति का बताया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी-जेजेपी को समर्थन करने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के हैं और वे ऐसे लोगों को महाभारत की धरती से खड़े होकर श्राप देते हैं. रणदीप सुरजेवाला इस समय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के अलावा मध्य प्रदेश और कर्नाटक के प्रभारी भी हैं.