रोहतक: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बाराला और राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने जेजेपी और इनेलो के कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया. इनमें जेजेपी नेता महेंद्र सतीश दास और इनेलो नेता सौरभ फरमाना का नाम भी शामिल है. महेंद्र सतीश दास 2014 में इनेलो की टिकट पर महम से भी चुनाव लड़ चुके हैं.
इनेलो-जेजेपी नेता बीजेपी में शामिल, 'अशोक अरोड़ा का पार्टी में शामिल होना सिर्फ चर्चा'
अशोक अरोड़ा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सुभाष बराला ने कहा कि ये अभी सिर्फ चर्चा है. उनके पार्टी में शामिल होने की कोई खबर नहीं है.
अशोक अरोड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर बोले बराला
सुभाष बराला ने कहा कि लोग लगातार बीजेपी में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वहीं अशोक अरोड़ा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बराला ने कहा कि ये अभी सिर्फ चर्चा है. उनके पार्टी में शामिल होने की कोई खबर नहीं है.
प्रियंका पर बराला का वार
सुभाष बराला ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की यूपी में हुई गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस की ही सरकार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस तरह की अनेक गिरफ्तारियां दी है, इसलिए कांग्रेस नैतिकता का पाठ ना पढ़ाए.