रोहतक:पंजाब में बढ़ रही खालिस्तानी गतिविधियों और अमृतपाल मामले को लेकर हरियाणा भी हाई अलर्ट पर है. इसी के चलते रोहतक जिले के साथ लगती अन्य 6 जिलों की सीमाओं में पुलिस ने नाकाबंदी कर सीलिंग प्लान अमल में लाया. रोहतक रेंज के नवनियुक्त आईजी राकेश आर्य और एसपी के साथ सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना चौकी इंचार्ज भी सड़कों पर नाके संभालते दिखाई दिए. रोहतक जिले में लगभग 70 जगह नाकेबंदी की गई है.
आईजी राकेश आर्य की मानें तो पड़ोसी राज्य में चल रही गतिविधियों के मद्देनजर रोहतक रेंज में पुलिस मुस्तैद है. आईजी ने खुद शहर में नाके लगवाकर शहर की सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिन नाकों पर पुलिस जवानों की कमी दिखी वहां अतिरिक्त पुलिस मुस्तैद की गई. बता दें कि रोहतक में पिछले कुछ समय से अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी आसानी से शहर से फरार हो जाते हैं. रोहतक शहर से 6 जिलों की सीमाएं लगती हैं, जो अपराधियों के लिए मुख्य एग्जिट पॉइंट हैं. इन एग्जिट पॉइंट्स पर सही से नाकाबंदी न होने के कारण अपराधी आसानी से शहर से फरार हो जाते हैं.