रोहतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा 2 और 3 दिसंबर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाई जा रही है. इस परीक्षा के लिए महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र और सिंदूर लगाने की छूट दी गई है. जबकि दिव्यांग (दृष्टिहीन और अशक्त) परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में शुक्रवार को रोहतक लघु सचिवालय में एडीसी महेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक बाद डीसी ने बताया कि जिले में इस परीक्षा के तीनों सत्रों के लिए 27 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर को दोपहर बाद 3 से 5.30 बजे तक होगी. इसी प्रकार 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 12.30 बजे तक लेवल 2 तथा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक लेवल एक की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़नदस्ते भी गठित किए जाएंगे.
अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश: परीक्षार्थियों की जांच कर बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी. सिटी मजिस्ट्रेट मुकुंद तंवर ने कहा कि जिला खजाना कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं के संदर्भ में सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रबंध करें. प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों तक ले जाने तथा लाने के लिए केवल सरकारी वाहनों का ही प्रयोग करें.
जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में मीडिया कर्मी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. बैठक में एसडीएम राकेश कुमार सैनी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, परिवहन डिपो के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, डीसी की ओएसडी शीतल मलिक, एचसीएस मोनिका, डीएसपी रवि खुंडिया प्रमुख तौर पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- आज से डाउनलोड कर सकते हैं हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया