रोहतक:प्रदेश में साइबर अपराध के मामले लगतार बढ़ते जा रहं हैं. आए दिन साइबर ठग किसी ना किसी तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो रखा हैं. ताजा मामला रोहतक से सामने आया है. जहां ठग ने हरियाणा रोडवेज के एक कडंक्टर को क्रेडिट कार्ड (Roadways Conducter Cheated in Rohtak) के प्वाइंट का झांसा देकर उसके साथ एक लाख 17 हजार रुपये ठगी की. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
रोहतक के अस्थल बोहर निवासी कंडक्टर मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोडवेज की बस से वह रोहतक से हिसार जा रहा था. इस दौरान उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक महिला की कॉल आई. जिसने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कर्मचारी के तौर पर प्रस्तुत किया, फिर महिला ने कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में कुछ प्वाइंटट मिले हुए हैं. इसलिए वह अपना क्रेडिट कार्ड नंबर बताए. मंजीत ने महिला से क्रेडिट कार्ड घर पर होने की बात कही और कॉल काट दिया. फिर वह बस में सवारियों की टिकट बनाने में व्यस्त हो गया.