रोहतक: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ देते हुए बीमा राशि को 10 लाख रुपये तक कर दिया है. बता दें कि पहले पत्रकारों को इस योजना के तहत केवल 5 लाख रुपये तक का ही लाभ मिल रहा था. रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:Asian Games 2023 8th Day Live Updates : भारत ने शूटिंग में जीता एक और गोल्ड मेडल, पदकों की संख्या 41 हुई
अधिवेशन के दौरान उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में हरियाणा में 1262 मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं. जबकि हरियाणा सरकार की ओर से 176 पत्रकारों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है. प्रदेश सरकार की ओर से जिला स्तर पर मीडिया सेंटर बनाए गए हैं. साथ ही पत्रकारों को वार्षिक 4 हजार किमी. की यात्रा रोडवेज बसों में मुफ्त मुहैया कराई जाती है. सीएम ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है.
उन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से जागरूकता और देशभक्ति का भाव जगाने का काम किया है. मनोहर लाल खट्टर ने आपातकाल के दौरान प्रकाशित होने वाली एक पत्रिका का जिक्र खास तौर पर अपने संबोधन में किया. उन्होंने कहा कि आपातकाल में रोक के बावजूद यह पत्रिका लगातार प्रकाशित होती रही.
ये भी पढ़ें:Schools Visit Challenge: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया AAP नेता चित्रा सरवारा का 'सरकारी स्कूलों के दौरे का' चैलेंज, जानें क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री मनोहर लला ने पत्रकारों से तटस्थ होकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पत्रकार की पृष्ठभूमि में राजनीतिक मंशा नहीं होनी चाहिए. पत्रकार जब लिखना शुरू करे तो पक्ष और विपक्ष दोनों की बातों का ध्यान रखें. इसी के साथ उन्होंने पत्रकारों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण और स्वच्छता जैसे सामाजिक विषयों पर समाज को जागृत करने की अपील की. सीएम ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को बेहतर ढंग से जागरूक कर सकता है और यही पत्रकारिता की उपयोगिता होगी.