हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में डिप्टी सीएम की ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग, बैठक में उठा 29 साल पहले हुई मौत के मृत्यु प्रमाण पत्र का मुद्दा - Dushyant Chautala Grievance Committee meeting

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज रोहतक में लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने 17 समस्याएं सुनीं जिसमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया. इस बैठक में 29 साल पहले हुई मौत के मृत्यु प्रमाण पत्र का मुद्दा भी उठा. (Dushyant Chautala Grievance Committee meeting)

Grievance Committee meeting in Rohtak
रोहतक में परिवेदना समिति की बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

By

Published : May 11, 2023, 7:27 PM IST

रोहतक: लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा की वर्तमान सरकार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आए दिन ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग का आयोजन करती है. इसी कड़ी में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में झज्जर जिला के भापदौड़ गांव के दीपक की पिता की 29 साल पहले हुई मौत के मृत्यु प्रमाण पत्र का मुद्दा उठा. जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आगामी बैठक से पूर्व मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के लिए पीजीआईएमएस रोहतक के निदेशक और महम के एसडीएम की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए.

बता दें कि शिकायतकर्ता के पिता का पोस्टमार्टम पीजीआईएमएस में हुआ था. इसलिए मानवीय आधार पर शिकायतकर्ता को राहत प्रदान करते हुए उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाए. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक में 17 शिकायतों में से 12 शिकायतों का निपटारा कर दिया. अन्य शिकायतों के निपटारे के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

रोहतक में परिवेदना समिति की बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

वहीं, इस बैठक में भापदौड़ निवासी दीपक ने बताया कि उनके पिता का देहांत हुआ जब वह छोटा बच्चा था और वह पिछले कई साल से पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर काट रहा है. इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को कहा कि शिकायतकर्ता को उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए.

परिवेदना समिति की बैठक में डिप्टी सीएम से गुहार लगाते पहुंचे लोग.

दुष्यंत चौटाला ने जिला के गांव चिड़ी निवासी नरेंद्र सिंह की फसल मुआवजा से संबंधित लंबित शिकायत की सुनवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के संबंधित अधिकारी को आगामी 15 दिन में किसान को फसल मुआवजा का भुगतान करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय सनसिटी निवासीगण की शिकायत की सुनवाई करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्टोर वाटर की निकासी के लिए टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें.

प्राधिकरण द्वारा इसके लिए 70 करोड़ 50 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है और सीवर के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत करते हुए टेंडर अलॉट कर दिया गया है. उन्होंने सनसिटी के एजीएम को निर्देश दिए कि गंदे और बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान होने तक सनसिटी द्वारा पानी की निकासी के सभी प्रबंध पूरे किए जाएं.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वार्ड नंबर-5 की नगर पार्षद गीता की शिकायत के संदर्भ में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन दोनों बूस्टरों के कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए. दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति की शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ता की संतुष्टि के अनुसार कार्य पूर्ण करवाएं और कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

ये भी पढ़ें:नूंह में पंचायत मंत्री की ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग, 14 में से 8 समस्याओं का मौके पर किया निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details