हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रोहतक पीजीआई में सी ब्लॉक रिजर्व, डेली रिपोर्ट अधिकारियों को भेजने के आदेश - rohtak news in hindi

हरियाणा में कोरोना केस एक बार फिर तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल रोहतक पीजीआई में कोविड कंट्रोल रूम के साथ ही कोरोना के लिए फिर से आइसोलेशन वार्ड (Corona ward in Rohtak PGI) तैयार किये गये हैं. डेली रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के भी आदेश दिये गये हैं.

Corona ward in Rohtak PGI
रोहतक पीजीआई में कोरोना की तैयारी

By

Published : Apr 5, 2023, 8:06 AM IST

रोहतक: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पीजीआईएमएस रोहतक ने अपना प्लान वन सक्रिय कर दिया है. जिसके चलते अस्पताल के सी ब्लॉक को कोरोना मरीजों के लिए ट्रायल एरिया के रूप में रिजर्व कर दिया गया है. इसके साथ ही पीजीआई के सी ब्लॉक के इंडोर हॉल को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

रोहतक पीजीआई के निदेशक डॉक्टर शमशेर सिंह लोहचब ने बताया कि संस्थान किसी भी हाल में कोरोना महामारी को हल्के में नहीं ले सकता. एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना केस लगातार बढ़ने पर पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. डॉक्टर लोहचब ने बताया कि यदि किसी कोविड के मरीज को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो उसे वार्ड 24 में भर्ती किया जाएगा.

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ईश्वर सिंह ने कहा कि कोविड-19 की जांच के लिए सी ब्लॉक में रैपिड टेस्ट शुरू करवा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज को आईसीयू की जरूरत पड़ती है तो उसे डे केयर विभाग के आईसीयू में भर्ती किया जाएगा. सेंट्रल स्टोर के इंचार्ज को कोविड-19 मरीजों के उपयोग में होने वाले सभी जरूरी सामान की खरीद करने के आदेश दे दिए गए हैं.

इसी के साथ कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज को भी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजनी होगी. कोरोना के मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए, इसके लिए विशेष रुप से संबंधित क्षेत्र में साफ सफाई करवाने के आदेश दिए गए हैं और उनके लिए 24 घंटे सी ब्लॉक के बाहर एक एंबुलेंस रखने के निर्देश दिए गए हैं. डॉक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सीटी, एमआरआई जांच ट्रॉमा सेंटर में शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी.

हरियाणा में 4 अप्रैल को कोरोना के कुल 193 नये केस सामने आये हैं. इनमें से सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 98 और फरीदाबाद में 42 मरीज संक्रमित पाये गये. वहीं पंचकूला जिले से 25 नये केस मिले हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 840 पहुंच गया है. सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कोरोना अपडेट: गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद पंचकूला में बढ़े मरीज, 13 जिलों से 152 नए केस मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details