रोहतक: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पीजीआईएमएस रोहतक ने अपना प्लान वन सक्रिय कर दिया है. जिसके चलते अस्पताल के सी ब्लॉक को कोरोना मरीजों के लिए ट्रायल एरिया के रूप में रिजर्व कर दिया गया है. इसके साथ ही पीजीआई के सी ब्लॉक के इंडोर हॉल को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
रोहतक पीजीआई के निदेशक डॉक्टर शमशेर सिंह लोहचब ने बताया कि संस्थान किसी भी हाल में कोरोना महामारी को हल्के में नहीं ले सकता. एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना केस लगातार बढ़ने पर पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. डॉक्टर लोहचब ने बताया कि यदि किसी कोविड के मरीज को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो उसे वार्ड 24 में भर्ती किया जाएगा.
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ईश्वर सिंह ने कहा कि कोविड-19 की जांच के लिए सी ब्लॉक में रैपिड टेस्ट शुरू करवा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज को आईसीयू की जरूरत पड़ती है तो उसे डे केयर विभाग के आईसीयू में भर्ती किया जाएगा. सेंट्रल स्टोर के इंचार्ज को कोविड-19 मरीजों के उपयोग में होने वाले सभी जरूरी सामान की खरीद करने के आदेश दे दिए गए हैं.