हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इलेक्शन मोड में बीजेपी! आचार संहिता से पहले प्रदेशभर में रथ यात्रा की तैयारी - चुनाव तैयारी

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी की तरफ से प्रदेशभर में रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. वहीं बीजेपी सदस्यता अभियान भी जोरों से चला रही है.

इलेक्शन मोड में आई बीजेपी! आचार संहिता से पहले प्रदेशभर में रथ यात्रा की तैयारी

By

Published : Jun 29, 2019, 11:16 PM IST

रोहतक:बीजेपी हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. बीजेपी अब एक विजन कमेटी का गठन कर रही है. इसके साथ ही रथ यात्रा भी निकालेगी. इस बात की जानकारी खुद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने दी.

आचार संहिता से पहले प्रदेशभर में रथ यात्रा की तैयारी, देखिए वीडियो

सुभाष बराला का कहना है कि 10 सितंबर से पहले चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता लगा सकता है. इसको देखते हुए 10 सितंबर से पहले पहले प्रदेश में रथयात्रा निकाली जा सकती है. इसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को दी गई है.

बता दें कि रोहतक में बीजेपी 2 दिनों से बैठक कर रही है. इस बैठक में तमाम विधायक और सांसद शामिल हैं. वहीं सुभाष बराला ने शनिवार को बैठक के बाद प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी. उनका कहना है कि अभी पार्टी में 20 प्रतिशत और लोगों को जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details