रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दल एक हो गए हैं. कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी गठबंधन सरकार को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है. रोहतक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी में प्रदेश नंबर वन पर आ गया है.
बेरोजगारी को लेकर AAP ने सरकार के खिलाफ किया बड़ा ऐलान, सुशील गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी - मनोहर लाल खट्टर पर सुशील गुप्ता का बयान
हरियाणा के आम आदमी पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करे. यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो AAP प्रदेशभर में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकार के विभागों में एक लाख 80 हजार पद खाली पड़े हैं. आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार को मजबूर कर देगी कि ये खाली पड़े पद सरकार भर देगी. आम आदमी पार्टी 29 जून को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधा और कहा कि खट्टर सरकार ने पिछले 4 साल से कोई भी भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के अंदर नहीं की है.
इसके अलावा सुशील गुप्ता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंट चुकी है. कांग्रेस देश में धीरे-धीरे खत्म हो रही है. कांग्रेस के नेता ही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के किए वादों को किनारा लगाने में लगे हैं. हुड्डा अगर जनता की भलाई के लिए सोचते तो पिछली सरकार में उन्होंने क्यों नहीं लोगों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री की. आज ही क्यों फ्री देने की बात कर रहे हैं. साथ ही सुशील गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस में भारी फूट है इसलिए कांग्रेस वाले पहले अपने दलों को संभालें.