रोहतक:पीजीआई में गुरुग्राम के रहने वाले शख्स का इलाज चल रहा था, जिसकी आज मौत हो गई. मृतक कोरोना वायरस से पीड़ित था. अभी तक रोहतक पीजीआई में 80 से अधिक कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
अब रोहतक पीजीआई में एक प्रवासी मजदूर भी भर्ती करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है. वो चार महीने पहले शहर की नई सब्जी मंडी में काम करने आया था.
रोहतक पीजीआई में गुरुग्राम के कोरोना संक्रमित की हुई मौत मरीज ने डॉक्टरों को बताया कि उसे पिछले कुछ दिनों से जुकाम, खांसी व बुखार था. इसके लिए वो पीजीआई में जांच करवाने के लिए आया था. जांच के दौरान उसका सैंपल लिया गया था. जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव आया है.
रोहतक पीजीआई में कोरोना के विभिन जिलों से 80 से अधिक कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. आज उनको ट्रॉमा सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. उनमें से दो महिला मरीज प्रैग्नेंट भी हैं, उनका भी इलाज चल रहा है.