हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डॉक्टर को 2 मिलियन डॉलर के बैंक अकाउंट में नॉमिनी बनाने का झांसा देकर ठगी का मामला, महाराष्ट्र से नाइजीरियन गिरफ्तार - रोहतक में डॉक्टर से साइबर ठगी

Government doctor cheated in Rohtak: रोहतक में डॉक्टर से करीब 63 लाख रुपये की ठगी मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने महाराष्ट्र से आरोपी नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

government-doctor-cheated-in-rohtak-police-arrested-nigerian-cyber-fraud-with-doctor-in-rohtak
महाराष्ट्र से नाइजीरियन गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2023, 8:43 PM IST

रोहतक: सरकारी डॉक्टर से ठगी मामले में साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सांघी गांव के सरकारी डॉक्टर को 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा के बैंक अकाउंट का नॉमिनी बनाने का झांसा दिया और 63 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी नाइजीरियन को डीएन नगर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.

आरोपी को वहां की स्थानीय कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है. गौरतलब है कि 5 नवंबर 2023 को रोहतक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था. जिसमें शिकायतकर्ता जयभगवान ने बताया कि वो सरकारी डॉक्टर है. उसके पास इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इसके बाद इंस्टाग्राम व ईमेल पर एक युवती से चैट शुरू हुई. युवती ने परिचय फिलीपिन की रहने वाली मारिया इमान के नाम से दिया.

उसने बताया कि वो यूनाइटेड किंगडम लंदन में एक बैंक में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है. उस युवती ने अपना आईडी कार्ड भेजा. युवती ने अपने आप को तलाकशुदा बताते हुए जय भगवान को झांसे में ले लिया. फिर कहा कि बैंक में एक आदमी का अकाउंट है. जिसका नाम डेनिम बैनजक है, जो लीबिया का बिजनेसमैन है. उसने बैंक में 2.8 मिलियन डॉलर जमा करवाए थे.

इस बिजनेसमैन की उसी के गनमैन ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बैंक अकाउंट में कोई नॉमिनी नहीं है. कुछ समय बाद कोई नॉमिनी ना आने पर उसका सारा पैसा ट्रेजरी में जमा हो जाएगा. युवती ने कहा कि उसे काफी अनुभव है और वो उसे पूरी जानकारी भेज देगी. जिसके बाद युवती ने जय भगवान को नॉमिनी का फॉर्म भेज दिया. जय भगवान ने मांगी गई जानकारी उस युवती को भेज दी.

इसके बाद जय भगवान को नॉमिनी की घोषणा करते हुए कहा कि उसे एंटी ड्रग टेररिस्ट सर्टिफिकेट जमा कराना होगा. जिसके लिए उनका वकील जय भगवान से संपर्क करेगा. जिसकी फीस व एफिडेविट ऑफ क्लेम के नाम पर जय भगवान से 8 लाख 2 हजार 950 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. बाद में जय भगवान से लीबिया सरकार के मजिस्ट्रेट के साइन कर लाखों रुपये ऐंठ लिए.

आरोपी ने जय भगवान से अलग-अलग फंड के नाम से कुल 62 लाख 98 हजार 50 रुपए ट्रांसफर करवा लिए. फिर जयभगवान को बताया कि मारिया इमान का एक्सीडेंट हो गया है. साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने ठगी की इस वारदात में शामिल नाइजीरिया निवासी आरोपी ओकेचुकबु किंग्सले को डीएन नगर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी की सनसनीखेज वारदात, कंपनी के खाते से उड़ाये 25 लाख, दिल्ली के 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:रोहतक में HCS अधिकारी की नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें:सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर 10 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले हिरासत में, देशभर में इनके खिलाफ 2857 मामले दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details