रोहतक: सरकारी डॉक्टर से ठगी मामले में साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सांघी गांव के सरकारी डॉक्टर को 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा के बैंक अकाउंट का नॉमिनी बनाने का झांसा दिया और 63 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी नाइजीरियन को डीएन नगर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.
आरोपी को वहां की स्थानीय कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है. गौरतलब है कि 5 नवंबर 2023 को रोहतक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था. जिसमें शिकायतकर्ता जयभगवान ने बताया कि वो सरकारी डॉक्टर है. उसके पास इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इसके बाद इंस्टाग्राम व ईमेल पर एक युवती से चैट शुरू हुई. युवती ने परिचय फिलीपिन की रहने वाली मारिया इमान के नाम से दिया.
उसने बताया कि वो यूनाइटेड किंगडम लंदन में एक बैंक में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है. उस युवती ने अपना आईडी कार्ड भेजा. युवती ने अपने आप को तलाकशुदा बताते हुए जय भगवान को झांसे में ले लिया. फिर कहा कि बैंक में एक आदमी का अकाउंट है. जिसका नाम डेनिम बैनजक है, जो लीबिया का बिजनेसमैन है. उसने बैंक में 2.8 मिलियन डॉलर जमा करवाए थे.
इस बिजनेसमैन की उसी के गनमैन ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बैंक अकाउंट में कोई नॉमिनी नहीं है. कुछ समय बाद कोई नॉमिनी ना आने पर उसका सारा पैसा ट्रेजरी में जमा हो जाएगा. युवती ने कहा कि उसे काफी अनुभव है और वो उसे पूरी जानकारी भेज देगी. जिसके बाद युवती ने जय भगवान को नॉमिनी का फॉर्म भेज दिया. जय भगवान ने मांगी गई जानकारी उस युवती को भेज दी.