रोहतक: जिले के सिंहपुरा कलां गांव से बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के अपहरण की सूचना ने रोहतक पुलिस की मशक्कत करा दी. दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम रोहतक को छात्रा के अपहरण की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को पता चला कि छात्रा अपनी मर्जी से बाइक पर 2 युवकों के साथ गई हैं. जानकारी के अनुसार रोहतक के सिंहपुरा कलां गांव की 20 वर्षीय छात्रा महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है.
गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह अपनी बहन के साथ घर की छत पर मौजूद थी. जब दोनों बहनें छत से नीचे आई, उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक घर के सामने पहुंचे. उनमें से एक युवक ने युवती को इशारा कर बाहर बुला लिया. इसके बाद युवती उन दोनों युवकों के साथ बाइक पर बैठकर जींद रोड की ओर चली गई. इस पर युवती की मां, भाई और बहन ने उनका पीछा भी किया, लेकिन तब तक वो बहुत दूर निकल चुके थे.