हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: रोहतक में फिल्मी स्टाइल में युवती लापता, घर से ले गई 15 लाख कैश और सोने के गहने - Girl missing from Rohtak

रोहतक में फिल्मी स्टाइल में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. युवती घर से लाखों रुपए कैश और सोने के गहने लेकर लापता हो गई है. इसके अलावा लड़की घरवालों के नाम एक चिट्ठी छोड़ गई है, जिसके पढ़ने के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए हैं...(girl missing in rohtak)

girl missing in rohtak
रोहतक में 15 लाख कैश और सोने के गहने लेकर लड़की लापता

By

Published : Jun 12, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 7:25 AM IST

रोहतक: रोहतक में फिल्मी स्टाइल में एक युवती घर से लापता हो गई है. दरअसल शहर की रामगोपाल कॉलोनी स्थित घर से एक युवती करीब 15 लाख रुपए नकद और सोने के जेवरात लेकर लापता हो गई है. वह अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भी साथ ले गई है. युवती का सुराग नहीं लग पाया है. अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन में रविवार को पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है.

रोहतक में फिल्मी स्टाइल में युवती लापता: रामगोपाल कॉलोनी निवासी सत्यवान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक 6 जून को उसकी 20 साल की बेटी अचानक ही घर से बिना किसी को बताए चली गई. वह अब तक बेटी की हर जगह और रिश्तेदारों में तलाश करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. रविवार, 11 जून को को सत्यवान को घर पर बेटी की एक किताब मिली. किताब में बेटी की हैंडराइटिंग में एक कागज मिला.

15 लाख कैश और सोने के गहने लेकर लड़की लापता: कागज में लिखा था कि वह अपनी मर्जी से घर से जा रही है. क्योंकि, वह यहां बहुत दुखी है. फिर उसने घर की अलमारी चेक की तो अलमारी में रखे हुए करीब 15 लाख रुपए भी नहीं मिले. यह राशि एक प्लॉट बेचने के बाद मिली थी. सत्यवान की पत्नी के सोने के जेवरात भी नहीं मिले. सत्यवान की पत्नी ने जेवरात अपने बैग में रखे थे.

ये भी पढ़ें:रोहतक में लुटेरों ने कबाड़ियों पर तानी पिस्तौल, इसके बाद भागने को हुए मजबूर, जानें पूरा मामला

युवती की तलाश में जुटी पुलिस: इसके बाद सत्यवान ने अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दी. पीड़ित पिता ने बताया है कि उसकी बेटी किसी के बहकावे में आकर घर से नकदी और सोने के गहने लेकर गई है. वह अपने साथ सभी ओरिजनल जरूरी डॉक्यूमेंट भी लेकर गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा- 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस की टीम ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, धार्मिक यात्रा पर गया था परिवार

Last Updated : Jun 12, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details