रोहतक:हरियाणा के जिले रोहतक में फेसबुक पर युवती से दोस्ती और उसके बाद हुई हत्या (Youth Murder in Rohtak) के मामले में पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुआ आरोपी पहले से ही एक दूसरे मामले में पानीपत जेल में बंद था. पुलिस ने कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस हत्या का एक अन्य आरोपी नवंबर में गिरफ्तार हो चुका है.
बता दें कि मकड़ौली कलां का संदीप 16 अगस्त 2020 को घर से खरखौदा जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सदर पुलिस स्टेशन ने 28 अगस्त को संदीप की मां बलवंती की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. हालांकि बाद में संदीप का शव यूपी के गौतमबुद्ध नगर के दादरी में बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी थी.
फिलहाल पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या सोनीपत के भैंसवाल कलां निवासी नवीन उर्फ छोटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. नवीन का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ हत्या समेत अन्य संगीन अपराध के करीब 20 केस दर्ज हैं. वह यूपी के गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद था. पुलिस ने नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में छोटा को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था.
रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा के प्रभारी नरेश राठी ने बताया कि इस हत्याकांड में सोनीपत के चिटाना गांव के विकास उर्फ विक्की का नाम भी सामने आया था. पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हालिस कर विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल वह किसी अन्य वारदात के सिलसिले में पानीपत जेल में बंद था. पुलिस ने उसे 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हत्या के मामले में पहले पकड़े गए नवीन उर्फ छोटा गैंग का सक्रिय सदस्य है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से चुराया आठ हजार लीटर तेल, पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गैंग काबू