रोहतक: सुनारिया जेल में शुक्रवार देर शाम कैदियों के बीच गैंगवार की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल से लाए गए कैदी पर जेल में मौजूद कैदियों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में राहुल उर्फ बाबा नाम का कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल कैदी का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल बाबा रोहतक के ही खिड़वाली गांव का रहने वाला है.
राहुल बाबा के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं. काफी समय से वो नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था और वहां से उसे हाल ही में सुनारिया जेल लाया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार जेल में शुक्रवार शाम को एक गैंग के तीन-चार सदस्यों ने तेजधार हथियारों से राहुल उर्फ बाबा पर हमला बोल दिया. कैदियों की ओर से किए गए ताबड़तोड़ वार के चलते राहुल उर्फ बाबा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जेल के अंदर कैदियों के बीच झगड़ा होते देखकर वहां तैनात जेल वार्डन और दूसरे स्टाफ में हड़कंप मच गया. इस घटना से जेल के बाकी कैदियों में भी अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी-अपनी बैरक की तरफ भागे. जेल स्टाफ ने किसी तरह राहुल उर्फ बाबा को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. उस पर हमला करने वाले कैदियों को तुरंत उनकी बैरक में बंद कर दिया गया.