रोहतक: अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने महिला डॉक्टर के आधार कार्ड व पैन कार्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर बैंक में अकाउंट खुलवाकर करीब 70 लाख रुपए का लोन लेने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस इससे पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. गिरोह के सदस्य इस महिला डॉक्टर के अलावा 7 अन्य डॉक्टरों को टारगेट कर बैंक से करीब 4 करोड़ रुपए का लोन ले चुके हैं.
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर रोहतक की महिला चिकित्सक डॉ. पूर्णिमा को 23 दिसंबर 2021 को इनकम टैक्स फाइल करते समय पता चला कि उसके नाम से एक्सिस बैंक में भी अकाउंट खुला हुआ है. जांच में सामने आया कि सेक्टर-1 की मार्केट स्थित बैंक में उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड से फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर अकाउंट खोला गया है, जिस पर लोन भी लिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य बैंक व फाइनेंस कंपनियों से भी उसके नाम पर लोन लिया गया है. इस प्रकार करीब 70 लाख रुपए का लोन लिया गया है.
पढ़ें :Panipat Crime News: खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस