रोहतक:हरियाणा में चोरी और ठगी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हालांकि पुलिस ऐसी वारदातों पर नकेल कसने के लिए अथक प्रयास कर रही है. लेकिन पुलिस के प्रयासों के बावजूद नित नए ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रोहतक से आया है. जहां ठग ने एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाकर (fraud in Rohtak) उनके बैंक अकाउंट से 39 हजार 500 रूपये उड़ा लिए. दरअसल रोहतक में एक युवक ने मदद मांगने आए बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर बैंक अकाउंट से बड़ी रकम निकाल ली.
रोहतक के सैमाण गांव के बलबीर सिंह किसी निजी कार्य से शहर आए हुए थे. बलबीर सिंह रोहतक में शीला बाईपास चौक पर मौजूद थे. इसी दौरान बलबीर सिंह, चौक पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने लगे. बता दें कि कैबिन में पहले से ही एक युवक मौजूद था. बलबीर ने एटीएम से पैसे निकालने में उस युवक की मदद मांग ली. बलबीर ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए उस युवक को अपना एटीएम कार्ड दे दिया और उस युवक ने 500 रूपए निकालकर बलवीर को दे दिए.