कलानौर: 1979 में प्रदेश सरकार में मंत्री रहे जयनारायण खुंडिया का लंबी बीमारी के बाद वीरवार को पीजीआई रोहतक में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गरनावठी में शुक्रवार सुबह दस बजे किया जाएगा. वे 1972 में जनसंघ से जुड़े और 1977 में कलानौर से चुनाव लड़ा व जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें 1979 में हरियाणा सरकार में मंत्री पद से नवाजा गया.
वहीं, साल 1987 में वो कलानौर से भाजपा के विधायक बने. हालांकि इसके बाद आखिरी बार उन्होंने 2009 में बवानीखेड़ा से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो चुनाव हार गए थे. भाजपा पार्टी में फिलहाल वे मार्गदर्शक मंडल में भी काम कर रहे थे. इसके साथ ही वो अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के उपाध्यक्ष रहे चुके थे. उनके निधन पर कलानौर के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भी शोक जताया है.
वहीं, जयनारायण के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने लिखा है कि 'वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व में हरियाणा सरकार में मंत्री रहे श्री जय नारायण खुंडिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि!'
वहीं, करनाल से सांसद और बीजेपी नेता संजय भाटिया ने भी जयनारायण को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है 'कि लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे,हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री व कलानौर से 2 बार विधायक रहे श्री जय नारायण खुंडिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. || ॐ शांति ||'
ये भी पढ़ें:Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से एक दिन में 3 लोगों की मौत, प्रदेश में एक्टिव केस 5000 के पार