रोहतक: हरियाणा पुलिस के रि.सब इंस्पेक्टर हुकुम सिंह को 2 बदमाशों ने गोली मारी है. हुकुम सिंह पर हमला उस वक्त हुआ जब वो मॉर्निंक वॉक पर निकले थे. घायल रि. सब इंस्पेक्टर को रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया है.
रोहतक: रि. सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुए हमलावर
रि. सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले दोनों बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. पुलिस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है.
रोहतक: रि. सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुए हमलावर
CCTV में कैद हुए बदमाश
रि. सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले दोनों बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हुए हैं. जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
आपसी रंजिश बताई जा रही है वजह
जानकारी के मुताबिक पंकज बधवार नाम के शख्स के खिलाफ हुकुम सिंह ने एक केस में गवाही दी थी. पुलिस आपसी रंजिश से इस मामले को जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.