रोहतक: गोहाना रोड पर दुकान पर बैठे एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल युवक को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. इस मामले में घायल युवक के परिजनों ने मौके से एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
रोहतक में मामुली कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग, युवक घायल, देखें वीडियो बता दें कि पकड़े गए युवक के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोल बरामद हुआ है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. घायल युवक का नाम अमन है, जिसकी गोहाना रोड पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है.
ये भी जानें-झज्जर में कोरोना की दस्तक, दो मामले आए सामने
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम लाठर नाम के एक लड़के के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी. इसी कहासुनी को लेकर विक्रम लाठर कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ वापस आकर मारपीट शुरू कर देता है. उसके बाद युवक को गोली मारकर फरार हो जाते हैं. मौजूद लोगों ने गोली मारने वाले शख्स को अवैध हथियार के साथ वहीं दबोच लेते हैं.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गौरव पाल राणा मौके पर पहुंचे और घायल पक्ष के बयान दर्ज किए. उन्होंने कहा कि घटना की वजह मोटरसाइकिल को लेकर बताई गई है और फिलहाल घायल शख्स का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है.