रोहतक:जिले के खेड़ी साध के नजदीक आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप रोहतक) में गुरुवार दोपहर को ट्रक यूनियन ऑफिस में 4 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में ट्रक यूनियन ऑफिस का मुंशी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल किया गया है. फायरिंग की सूचना मिलने पर रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को 2 बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुट गई है. रोहतक पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है.
जानकारी के अनुसार खेड़ी साध के नजदीक आईएमटी परिसर है. इस परिसर में मारुति, एशियन पेंट्स, अमूल डेयरी समेत कई देशी व विदेशी कंपनियों की औद्योगिक इकाइयां हैं. यहां हर समय ट्रकों की आवाजाही लगी रहती है. रोहतक आईएमटी परिसर में ट्रक यूनियन ऑफिस भी है. यूनियन ऑफिस में मुंशी सुरेश और बलियाना निवासी रामनिवास बैठे हुए थे. इसी दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर 4 बदमाश वहां पहुंचे.
पढ़ें:गुरुग्राम में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज