हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का मामला, वारदात में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार

रोहतक में 7 मार्च को ठेकेदार पर फायरिंग की गई थी. वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर दिया है. (Firing case on contractor in Rohtak)

Firing case on contractor in Rohtak Gaddi Khedi Village
रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का मामला

By

Published : Apr 11, 2023, 7:24 PM IST

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में गद्दी खेड़ी गांव में ठेकेदार पर फायरिंग की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को बुधवार को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

गौरतलब है कि 7 मार्च को गद्दी खेड़ी गांव में एक ठेकेदार आशीष उर्फ आशु पर फायरिंग की गई थी. हालांकि वह किसी तरह से बच गया था. इसके बाद हमलावर फरार हो गए थे. वहीं, इस केस को बहु अकबरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था. गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशु ने बताया कि बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है.

करीब 8 महीने पहले खिडवाली निवासी राहुल उर्फ बाबा और मोखरा निवासी प्रवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय हुड्डा के पैर तोड़ दिए थे. आशीष का अजय के पास आना जाना है. इसी बात पर राहुल उर्फ बाबा व प्रवीन उसे लगातार जान से मारने की धमकी देते थे. 7 मार्च को रात 10 बजकर 40 मिनट पर आशीष के पास एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई. इसके बाद राहुल उर्फ बाबा व प्रवीन ने आशीष को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि आज उसे जान से मार देंगे. आशीष फिर घर पर सो गया.

रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर राहुल उर्फ बाबा और प्रवीन घर पर आए और आशीष को आवाज दी. आशीष बाहर निकल कर आया तो उन दोनों के साथ करीब 2 दर्जन युवक और भी थे. जैसे ही आशीष गेट पर पहुंचा, तो उसे जान से मारने के मकसद से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. वह किसी तरह से जान बचाकर अंदर भागा. इसके बाद वे सभी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी

बहु अकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 307, 506 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर किया गया था. एसपी ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपी थी. इस टीम के सदस्यों ने मंगलवार को इस वारदात में शामिल रहे तीसरे आरोपी खिडवाली निवासी राजकुमार उर्फ श्यामू को सेक्टर-5 रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला, क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को बिहार से किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार श्यामू का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ रोहतक, झज्जर, सोनीपत में हत्या, फिरौती, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट, लड़ाई-झगड़ा आदि के करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं. इससे पहले इसी वारदात में शामिल रहे खिडवाली गांव के प्रवेश व कुताना बस्ती के पवन को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details