रोहतक:12 मई को मतदान के दिन मनीष ग्रोवर पर लगे बूथ कैप्चरिंग के आरोपों का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. जहां मामले पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने ग्रोवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे आरोपी रमेश लुहार सहित 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
रोहतक बूथ कैप्चरिंग: मनीष ग्रोवर, बीबी बत्रा पर केस दर्ज, 7 गिरफ्तार - BOTH CAPTURING
बूथ कैपचरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी सरकार में मंत्री मनीष ग्रोवर और कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर दूसरे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एक तरफ जहां चुनाव आयोग मामले पर एक्शन ले चुका है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश भर में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. रोहतक में कांग्रेस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा के खिलाफ केस दर्ज होने पर जमकर नारेबाजी की.
मंत्री मनीष ग्रोवर पर आरोप है कि वोटिंग के दिन मनीष ग्रोवर ने बदमाशों के साथ मिलकर कई बूथों को कैप्चर करने की कोशिश की. मनीष ग्रोवर के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने शिकायत की जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से ये कार्रवाई की गई है.