हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में महिला डॉक्टर से ठगी: साइबर ठग ने झांसे में लेकर ठगे 10 हजार रुपये - सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक

रोहतक में महिला डॉक्टर से ठगी (female doctor cheated in rohtak) का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने महिला डॉक्टर को झांसे में लेकर 10 हजार रुपये ठग लिए.

female doctor cheated in rohtak
female doctor cheated in rohtak

By

Published : Dec 26, 2021, 9:20 AM IST

रोहतक: सुखपुरा चौक रोहतक के पास रहने वाली महिला डॉक्टर साइबर ठगी (female doctor cheated in rohtak) का शिकार हो गई. साइबर ठग ने झांसे में लेकर महिला डॉक्टर से 10 हजार रुपये ठग लिए. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. सुखपुरा चौक रोहतक के नजदीक रहने वाली डॉक्टर दर्शना ने बताया कि लघु सचिवालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनका अकाउंट है.

महिला के मुताबिक उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने दर्शना को झांसे में ले लिया और फिर बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये भेजने की बात कही. शुरुआत में 2 रुपये का एक लिंक भेजा. कुछ ही देर बाद एक और लिंक भेजा. जिसपर क्लिक करते ही डॉक्टर दर्शना के अकाउंट से 10 हजार रुपए कट गए. फिर ठग ने 25 हजार रुपये का लिंक भेजा, लेकिन महिला डॉक्टर ने उस लिंक पर क्लिक नहीं किया.

ये भी पढ़ें- रोहतक में छात्र से ठगी: मोबाइल एप में इन्वेस्टमेंट के नाम पर गंवाए 4 लाख 38 हजार रुपये

इसके बाद डॉक्टर दर्शना ने उस मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल की, लेकिन वो नंबर स्विच ऑफ मिला. इसके बाद डॉक्टर दर्शना ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. महिला डॉक्टर की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस स्टेशन रोहतक (city police station rohtak) ने केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details