रोहतक: सुखपुरा चौक रोहतक के पास रहने वाली महिला डॉक्टर साइबर ठगी (female doctor cheated in rohtak) का शिकार हो गई. साइबर ठग ने झांसे में लेकर महिला डॉक्टर से 10 हजार रुपये ठग लिए. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. सुखपुरा चौक रोहतक के नजदीक रहने वाली डॉक्टर दर्शना ने बताया कि लघु सचिवालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनका अकाउंट है.
महिला के मुताबिक उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने दर्शना को झांसे में ले लिया और फिर बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये भेजने की बात कही. शुरुआत में 2 रुपये का एक लिंक भेजा. कुछ ही देर बाद एक और लिंक भेजा. जिसपर क्लिक करते ही डॉक्टर दर्शना के अकाउंट से 10 हजार रुपए कट गए. फिर ठग ने 25 हजार रुपये का लिंक भेजा, लेकिन महिला डॉक्टर ने उस लिंक पर क्लिक नहीं किया.