हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder in Rohtak: कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से की पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - rohtak crime news

बेरोजगार बेटे को पिता द्वारा काम करने के लिए कहना इतना नागवार गुजरा की उसने तेजधार हथियार से पिता की हत्या (son killed father in rohtak) कर दी और फरार हो गया.

son killed father in rohtak
Murder in Rohtak: कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से की पिता की हत्या

By

Published : Jun 8, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 3:29 PM IST

कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से की पिता की हत्या

रोहतक: बेरोजगार बेटे को काम करने के लिए कहने पर बेटे ने पिता की ही हत्या कर दी. रोहतक में हत्या का मामला जिले के बनियानी गांव का है. जहां 60 वर्षीय जगत सिंह का शव गुरुवार सुबह खेतों में पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर कलानौर पुलिस थाना रोहतक और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई.


मृतक के छोटे बेटे के बयान पर हत्या के आरोपी बड़े बेटे के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से आरोपी बेटा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार आज सुबह बनियानी गांव में 60 वर्षीय जगत सिंह का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला था. जब उसका भतीजा खेत में गया तो उसने इसकी सूचना गांव में परिवार वालों को दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया.

ये भी पढ़ें :युवक की कैंची से गोदकर हत्या करने का एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

कलानौर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जब मृतक जगत सिंह के छोटे बेटे के बयान दर्ज किए गए तो पुलिस को पता चला कि उसके बड़े बेटे ने ही पिता की तेजधार हथियार से हत्या की है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि रोहतक में पिता की हत्या की वजह उसके द्वारा बार-बार बेटे को काम करने के लिए कहना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :रोहतक में शराब पीने से रोकने पर दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है. पुलिस हत्या के आरोपी बेटे की तलाश में छापेमारी कर रही है. कलानौर थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 8, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details