रोहतक: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने की कगार पर थी. सरकार और किसान लगातार इस चिंता में थे की लॉकडाउन के कारण उनकी पकी फसल खराब ना हो जाए, लेकिन संकट की इस घड़ी में विपदा से निपटने के लिए किसानों ने ही फसल काटने के लिए पुरानी खेती का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
दरअसल, रोहतक के किसान वर्षों पुरानी डंगवारा खेती के तहत फसल काट रहे हैं. इस खेती में किसान एक दूसरे की फसल काटने में मदद कर रह रहे हैं. इससे फायदा ये होगा कि किसान एक दूसरे की फसल भी काट पाएंगे और नुकसान से भी बच जाएंगे.
डंगवारा खेती कर रहे दिनेश नाम के किसान ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मजदूर नहीं मिल रहे थे. जो मजदूर थे भी वो घर से बाहर नहीं आ रहे थे. ऐसे में हमने डंगवारा खेती करनी शुरू की है.
वहीं रोहतक के एक दूसरे किसान ने बताया कि डंगवारा खेती सालों में पहले हरियाणा में की जाती थी. उस वक्त मजदूर नहीं मिला करते थे. तब ऐसे ही किसान एक दूसरे की मदद करते थे. लॉकडाउन की वजह से आज एक भी हमें डंगवारा का सहारा लेना पड़ रहा है, ताकि बिना मजदूरों के हमारी फसल को खराब होने से बचाया जा सके.