रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में किसानों ने पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर (Former state Minister Manish Grover Protser) को एक मंदिर में बंधक बना लिया है. पूर्व सहकारिता मंत्री मंदिर की बालकनी से प्रदर्शनकारियों को सामने हाथ जोड़ते दिख रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों (Farmers Protester) का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है. किसानों ने भाजपा नेताओं की गाड़ियों की हवा भी निकाल दी है. मंदिर के बाहर तनाव की स्थिति है.
इस मंदिर में पूर्व सहकारिता मंत्री के साथ बीजेपी संगठन मंत्री रविंद्र राजू, मेयर मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामअवतार बाल्मीकि, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, भाजपा के कई पार्षद, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीन ढुल समेत रोहतक भाजपा के कई नेता मौजूद थे.
प्रदर्शनकारियों ने की बीजेपी नेताओं की गाड़ी पंक्चर ये पढे़ें-हरियाणा: किसानों ने किया बीजेपी सांसद की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई हिरासत में
क्यों मंदिर गए थे बीजेपी नेता?:दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम में पहुंचे. इस दौरान पीएम पूजा दर्शन समेत करीब 400 करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. प्रदेश के हर जिले के शिव मंदिर में इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा था. रोहतक के किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में भी लाइव कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने उन्हें बंधक बना लिया. बंधक बनाए जाने के बाद बीजेपी नेता हाथ जोड़कर बालकनी पर खड़े नजर आए.
किसानों ने निकाली गाड़ी की हवा: विरोध कर रहे लोगों ने जम कर उपद्रव किया. मंदिर प्रांगण में लगी टीवी स्क्रीन के तार भी तोड़ दिए. मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर पत्थर और झाड़ियों को उखाड़ दिया. बीजेपी नेताओं की गाड़ियों की हवा निकाल दी. कई घंटों से सभी बीजेपी नेता अंदर फंसे हुए हैं. वहीं मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App