रोहतक: लॉकडाउन के चलते हरियाणा सरकार ने गेहूं की खरीद को ऑनलाइन शुरू किया था. सरकार ने कहा था कि किसानों को ऑनलाइन फसल बेचने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर आवेदन करना होगा. लेकिन रोहतक में किसानों को ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. जिसके चलते किसान अपनी फसल नहीं बेच पा रहे हैं.
आपको बता दें कि हरियाणा में गेहूं की खरीद का आज चौथा दिन है, लेकिन रोहतक में चौथे दिन भी गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है. इसकी वजह ये है कि रोहतक के किसानों को आनलाइन प्रक्रिया के बारे में पता नहीं है, जिस कारण अनाज मंडियों में फसल की खरीद बहुत कम हो पा रही है.
रोहतक में गेहूं खरीद की ऑनलाइन प्रक्रिया बनी किसानों के लिए मुसीबत ये भी जानें-कैथलः गेहूं खरीद के दूसरे दिन भी हड़ताल पर आढ़ती
गौरतलब है कि इसी ऑनलाइन प्रणाली को लेकर सरकार और आढ़तियों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद कई आढ़ती हड़ताल पर चले गए थे. इस हड़ताल की वजह से किसानों की परेशानी दोगुनी बढ़ गई थी. आढ़ती सरकार की ऑनलाइन प्रणाली से नाखुश है और सीधे तौर पर खरीद कर रहे हैं.
ऑनलाइन प्रणाली को लेकर किसानों का कहना है कि इस प्रणाली के बारे में ज्यादातर किसानों को पता ही नहीं है. जिस कारण कई किसान अपनी गेहूं की फसल को नहीं बेच पा रहे हैं. वहीं इस मामले में जब मंडी अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद जारी है. किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है.