हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग, बोले- आत्महत्या है आखिरी रास्ता

किसानों के मुताबिक ओलों से 50 से 80 प्रतिशत तक फसलों को नुकसान हुआ है.

By

Published : Feb 8, 2019, 7:44 PM IST

किसानों ने मुआवजा मांगा

रोहतक: सूबे में गुरुवार को बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसानों के मुताबिक उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं.

ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों और सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों के मुताबिक ओलों से 50 से 80 प्रतिशत तक फसलों को नुकसान हुआ है. अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

किसानों ने मुआवजा मांगा

हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बरसात होने की पहले ही चेतावनी दी थी, किसानों के मुताबिक ओलावृष्टि से नुकसान का सही आकलन तीन से चार दिन बाद ही पता चल पाएगा.

किसानों का कहना है कि उनका गुजारा खेती से ही होता है. ओलावृष्टि से बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है. इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि फसलों की गिरदावरी करवा कर नुकसान का आकलन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details