हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान प्रदर्शन: रोहतक से भाकियू प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल और सीपीएम नेता राम चंदर गिरफ्तार - rohtak news

रोहतक पुलिस ने मंगलवार सुबह भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश के किसानों में काफी रोष है. किसानों का कहना है कि सरकार इन हथकंडों से उन्हें रोक नहीं सकती.

farmer leader anil Nandal arrested from Rohtak
farmer leader anil Nandal arrested from Rohtak

By

Published : Nov 24, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 5:04 PM IST

रोहतक:भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान को मंगलवार सुबह उनके निवास स्थान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पूरी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. उनकी इस तरह गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ के मुख्य संरक्षक मास्टर देवराज नांदल ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

उन्होंने कहा कि इस तरह किसान और कर्मचारी नेताओं को उठाकर सरकार ठीक नहीं कर रही है. उन्होंने कहा आंदोलन को जितना दबाने का प्रयास किया जाएगा उतना ही मजबूत होकर सरकार के लिए मुसीबत पैदा करेगा. वहीं भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान ने सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की सरकार इस तरह के हथकंडे अपनाकर आंदोलनों को दवा नहीं सकती.

उन्होंने कहा कि सरकार को इन तीनों कानूनों जो किसानस मजदूर और कर्मचारियों के लिए काले कानून के रूप में हैं उनको समाप्त करना होगा. जब तक सरकार इन काले कानूनों को खत्म नहीं करेगी, तब तक उनकी यूनियन का आंदोलन यूं ही सरकार के खिलाफ मुखर होता रहेगा.

उन्होंने कहा की सरकार उन्हें गिरफ्तार करके उनकी आवाज को दबा नहीं सकती. सरकार को हर हाल में इन कानूनों को वापस करना होगा. उन्होंने कहा हरियाणा सरकार किसानों के इस विरोध को बरोदा चुनाव में देख चुकी है. इसके बावजूद भी सरकार बाज नहीं आ रही है. हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि सरकार इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन को कमजोर नहीं कर सकती, क्योंकि ये आंदोलन पूरे देश का आंदोलन है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details