रोहतक: किसानों और सरपंचों के बाद अब स्थानीय निकाय कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. प्रदेश भर के स्थानीय निकाय और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 1 और 2 मार्च को सभी 22 जिलों में नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वो स्वीकृत मांगों को लागू कराने के लिए प्रदेश सरकार के नाम पर ज्ञापन सौंपेंगे.
नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने रोहतक में कहा कि अक्टूबर 2022 में मांगों को लेकर 11 दिन तक हड़ताल की गई थी. जिसके बाद 29 अक्टूबर को सरकार के साथ कुछ मांगों पर सहमति बनी थी और सरकार ने मांगों को लेकर पत्र भी जारी कर दिया था. कर्मचारियों ने कहा कि इसके बाद भी नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम के अधिकारी इन मांगों को लागू नहीं कर रहे हैं. जिससे स्थानीय निकाय कर्मचारियों में रोष है.