रोहतक:हरियाणा का रोहतक जिला खिलाड़ियों की कब्रगाह बनता दिखाई दे रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 3 महीने में यहां 8 खिलाड़ियों (rohtak players murder) की हत्या हो चुकी है. अभी 15 दिन पहले ही अग्रसेन स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे पहलवान अंकुश (rohtak pahalwan ankush murder) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. अब रोहतक में एक और राज्य स्तरीय बॉक्सर रह चुके कामेश की हत्या कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक लड़की के साथ छेड़खानी करने के मामले में दो पक्षों में लड़ाई हो रही थी और दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने कामेश वहां पहुंचे थे, लेकिन कामेश को झगड़ा सुलझाना महंगा पड़ गया और कई आरोपियों ने उनपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रोहतक की तेज कॉलोनी में सोमवार रात को दो पक्षों में लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में कामेश मामला सुलझाने पहुंचे तो एक जिस लड़के पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा था, उसने और उसके साथियों ने कामेश पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में कामेश बुरी तरह से घायल हो गया.
इसके बाद कामेश के परिजनों ने उसे गंभीर हालात में पीजीआई में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान कामेश की मौत हो गई. वहीं हत्या की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से कई लोग मिलकर कामेश के साथ मारपीट कर रहे हैं और एक युवक चाकू से वार करता हुआ दिखाइ दे रहा है.
ये भी पढ़िए:आरोपी के जमानत पर बाहर आते ही बेटे ने ले लिया बाप की हत्या का बदला, उतार दिया मौत के घाट