रोहतक: हरियाणा से राज्यसभा के सांसद सेवानिवृत्त जनरल डीपी वत्स ने बरोदा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के दावे हमेशा खोखले साबित होते हैं. कांग्रेस लोगों को सिर्फ बरगलाने का काम करती है और बरोदा उप चुनाव के लिए कांग्रेस कुछ मुद्दे ढ़ूंढने में लगी है.
जातिवाद से ऊपर उठकर चुनाव लड़ रही है बीजेपी: सांसद डीपी वत्स
राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने योगेश्वर दत्त का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त एक ईमानदार और शरीफ व्यक्ति है जिसको जीताने के लिए बीजेपी और जेजेपी मिलकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जात-पात में विश्वास नहीं रखती, बल्कि काबिलियत में विश्वास रखती है और बरोदा के लोगों को भी चाहिए की वो जातिवाद से ऊपर उठकर एक काबिल नेता का साथ दें.
बरोदा उपचुनाव जीतने के लिए मुद्दे ढूंढने में लगी है कांग्रेस: सांसद डीपी वत्स बरोदा उप चुनाव जीतने के लिए मुद्दे ढूंढने में लगी कांग्रेस: सांसद डीपी वत्स
सांसद डीपी वत्स ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पता नहीं कौन से मैथमेटिक्स का हिसाब लगाकर सरकार को गिरीने की बात कर रही है, जबकि हरियाणा में सरकार के पास 56 एमएलए हैं और केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. उन्हेंने कहा कि कांग्रेस बरोदा में चुनाव जीतने के लिए कुछ मुद्दे ढूंढ रही है, लेकिन सच्चाई ये है कि बरोदा में बीजेपी का एक ईमानदार, सच्चा और मजबूत उम्मीदवार है.
डीपी वत्स ने कहा कि बरोदा ने योगेश्वर दत्त को अपना बेटा मान लिया है और उसे जिताने के लिए लोगों में भारी जोश है, दूसरी तरफ कांग्रेस का उम्मीदवार है जिसकी आलोचना खुद उसके गांव के लोग कर रहे हैं. डीपी वत्स ने कहा कि कांग्रेस ने इस तरह का उम्मीदवार देकर बरोदा की जनता के साथ मजाक किया है.
ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल