रोहतक: जिले के गरनावठी मोड़ के हनुमान मंदिर के नजदीक रविवार को सैर करते समय सड़क हादसे में डिस्पेंसरी में काम करने वाले कर्मचारी की मौत (road accident in rohtak) हो गई. उसे गंभीर हालत में पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. हालांकि मरने से पहले उसने टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल का नंबर बता दिया. इस आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी रामबीर, बनियानी गांव में डिस्पेंसरी में काम करता था. वह घर से सैर के लिए कच्चा बेरी रोड पर गया था. सैर करते हुए वह गरनावठी मोड़ के नजदीक हनुमान मंदिर के सामने पहुंचा तो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने उसे सीधी टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर उछलकर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लग गई. इसके बाद चालक मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गया.