रोहतक: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उम्मीद जताई है कि बुधवार को दिल्ली में होने (Haryana Punjab meeting in Delhi on Wednesday) वाली पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक में SYL नहर के मुद्दे पर दोनों राज्यों में सहमति बनेगी. उन्होंने कहा कि नहर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं. इसलिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने दोनों मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है. उन्हें भी पूर्ण भरोसा है कि दोनों राज्यों की सहमति बनेगी और निर्णय होकर काम शुरू होगा. दुष्यंत चौटाला मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
वहीं, उन्होंने प्रदेश भर में चल रही पटवारियों की हड़ताल (Dushyant Chautala on Patwari strike) पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पे स्केल के मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है और संबंधित विभाग के पास फाइल भेजी जा चुकी है. उम्मीद है जल्द ही पटवारियों की मांग पूरी होगी. इसलिए पटवारियों से अपील है कि वे हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आएं. इन दिनों प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ के आरोप का है. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. (Dushyant Chautala on molestation allegations against Sandeep Singh)
इस मामले पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. चंडीगढ़ पुलिस निष्पक्ष तौर पर काम कर रही है और हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ममता सिंह को मामले की जांच सौंपी है. उन्होंने बताया कि महिला कोच करीब 5 माह पहले उनके पास आई थी तब खेल निदेशक पंकज नैन को कह दिया गया था कि प्रेक्टिस में किसी प्रकार की कोई रूकावट नहीं आनी चाहिए.