रोहतक: हॉट सीट रोहतक में बीजेपी के प्रत्याशी की घोषणा होते ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने अपना पैराशूट प्रत्याशी उतारा है. उनकी मंशा रोहतक से नहीं करनाल से चुनाव लड़ने की थी.
रोहतक से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे अरविंद शर्मा, उन पर थोपा गया टिकट: दीपेंद्र हुड्डा - रोहतक
रोहतक से बीजेपी ने अरविंद शर्मा को टिकट दिया. इस पर रोहतक सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा की कोई रुचि नहीं थी. अरविंद शर्मा के ऊपर टिकट थोपा गया है.
जन सभा में पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा
काफी पेंच के बाद रोहतक से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने अरविंद शर्मा को पैराशूट से उतारा है. उनकी रुचि यहां से चुनाव लड़ने की नहीं थी, फिर वो कैसे विकास क्या करेंगे. उन्होंने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी की कार्यशैली हमेशा सन्देह के घेरे में रही है. इसलिए ही तो 5 साल विकास नहीं हुआ.
Last Updated : Apr 15, 2019, 7:42 AM IST