रोहतक: रोहतक में कुछ युवकों के बीच आपसी विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि स्थानीय ओमेक्स सिटी रोहतक में दोस्त की बर्थडे पार्टी में ये युवक शामिल होने गए थे. पार्टी में आपसी कहासुनी हो गई. सभी युवक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. पार्टी में शामिल होने आए दो युवक जब अपनी कार से गांव वापस जाने लगे तो गांव के दबंग युवकों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. भालौठ के नजदीक रूड़की मोड़ पर लोहे की रॉड और लात घूसों से दबंग युवकों ने उनपर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में एक युवक के ज्यादा चोट आई है. आईएमटी पुलिस स्टेशन में रविवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
पीड़ित के मुताबिक सोनीपत के गोरड़ गांव का 23 वर्षीय अक्षय तोमर फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है. वह शादीशुदा है. गांव के ही उसके दोस्त अमन तोमर का जन्मदिन था. जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए अमन ने अक्षय को रोहतक आमंत्रित किया. अक्षय रात करीब 9 बजे अपने गांव के ही एक अन्य दोस्त के साथ कार से ओमेक्स सिटी पहुंच गया. वहां पर एक अन्य कार में अमर तोमर के अलावा गोरड़ गांव के ही परविंद्र तोमर, रितेश तोमर, रोहित तोमर और हर्ष तोमर नाम के युवक भी मौजूद थे.
पीड़ित ने बताया कि वे सभी कार में ही बैठकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान रोहित ने अक्षय के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. अक्षय को लगा कि यहां विवाद बढ़ सकता है. इसलिए वह अमन तोमर को कहकर सौरभ के साथ गोरड़ के लिए निकल पड़ा. कार को सौरभ चला रहा था. रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर जब वे भालौठ के नजदीक रूड़की मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आई कार ने ओवरटेक कर उनकी कार रूकवा ली.