हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो युवकों पर दबंगों ने लोहे की रॉड से किया हमला, एक की हालत गंभीर, दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे युवक

रोहतक में दबंग युवकों ने दो अन्य युवकों के साथ मारपीट (Dabang fight in Rohtak) की. सभी युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने आए थे. पार्टी के दौरान आपसी कहासुनी हो गई. विवाद बड़ता देख दो युवक वहां से निकल गए. लेकिन बीच रास्ते में दबंगों ने उनपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 9:43 AM IST

रोहतक: रोहतक में कुछ युवकों के बीच आपसी विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि स्थानीय ओमेक्स सिटी रोहतक में दोस्त की बर्थडे पार्टी में ये युवक शामिल होने गए थे. पार्टी में आपसी कहासुनी हो गई. सभी युवक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. पार्टी में शामिल होने आए दो युवक जब अपनी कार से गांव वापस जाने लगे तो गांव के दबंग युवकों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. भालौठ के नजदीक रूड़की मोड़ पर लोहे की रॉड और लात घूसों से दबंग युवकों ने उनपर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में एक युवक के ज्यादा चोट आई है. आईएमटी पुलिस स्टेशन में रविवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित के मुताबिक सोनीपत के गोरड़ गांव का 23 वर्षीय अक्षय तोमर फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है. वह शादीशुदा है. गांव के ही उसके दोस्त अमन तोमर का जन्मदिन था. जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए अमन ने अक्षय को रोहतक आमंत्रित किया. अक्षय रात करीब 9 बजे अपने गांव के ही एक अन्य दोस्त के साथ कार से ओमेक्स सिटी पहुंच गया. वहां पर एक अन्य कार में अमर तोमर के अलावा गोरड़ गांव के ही परविंद्र तोमर, रितेश तोमर, रोहित तोमर और हर्ष तोमर नाम के युवक भी मौजूद थे.

पीड़ित ने बताया कि वे सभी कार में ही बैठकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान रोहित ने अक्षय के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. अक्षय को लगा कि यहां विवाद बढ़ सकता है. इसलिए वह अमन तोमर को कहकर सौरभ के साथ गोरड़ के लिए निकल पड़ा. कार को सौरभ चला रहा था. रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर जब वे भालौठ के नजदीक रूड़की मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आई कार ने ओवरटेक कर उनकी कार रूकवा ली.

उस कार के अंदर से चार युवक नीचे उतरे. रितेश ने ईंट मारकर कार का कंडक्टर साइड का शीशा तोड़ दिया. फिर अक्षय को जबरन कार से नीचे उतार लिया और मारपीट शुरू कर दी. सौरभ ने उसे छुड़वाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी देकर दूर कर दिया. इसके बाद उन सभी ने लात घूसों से अक्षय की पिटाई करनी शुरू कर दी. रोहित ने बाएं हाथ व कमर पर लोहे की रॉड से वार किया. रितेश ने अक्षय के सिर में नुकीली पत्थर की टाइल मारी, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और वह सड़क पर गिर पड़ा.

यह भी पढ़ें-रोहतक कोर्ट परिसर के बाहर दो कार सवारों के साथ मारपीट, सोने की चेन छीनकर फरार हुए चार लोग

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया. फिर वे सभी युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. इस झगड़े के दौरान अक्षय का मोबाइल फोन भी वहीं पर कहीं गिर गया. इसके बाद अक्षय को सौरभ इलाज के लिए पहले दिल्ली बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा. फिर उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया. बाद में आईएमटी पुलिस स्टेशन में अक्षय की शिकायत के आधार पर धारा 323, 341, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details