रोहतक:हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, रोहतक में साइबर ठगी का एक अलग ही तरीके का मामला सामने आया है.शहर के मॉडल टाउन में रहने वाले एक बुजुर्ग को एक साइबर ठग ने कनाडा से रिश्तेदार बनकर कॉल की और फिर बैंक अकाउंट में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए जमा होने की नकली स्लिप भेज दी. फिर दोस्त की मां को बीमार बताकर ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगे. बुजुर्ग का भी बेटा भी समझ नहीं पाया और झांसे में आकर साइबर ठग की ओर से बताए गए अकाउंट में 5 लाख 43 हजार 699 रुपए ट्रांसफर कर दिए. बाद में जब कनाडा बात की गई तो पता चला कि वहां से कोई कॉल नहीं की गई थी. अब साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक में शनिवार देर रात को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार छाबड़ा के पास 31 जनवरी की सुबह व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आई. जिसे कॉल करने वाले ने खुद को कनाडा का रिश्तेदार चेतन बताया और कहा कि उसे दिल्ली में प्रोपर्टी खरीदनी है. वह 17 फरवरी को भारत आएगा. इसलिए उनके अकाउंट में कुछ राशि जमा करवा देगा, जो वह भारत आने के बाद ले लेगा.
राजेंद्र कुमार ने पत्नी शकुंतला का यश बैंक का अकाउंट नंबर दे दिया. थोड़ी देर बाद राजेंद्र के बेटे रविंद्र छाबड़ा के व्हाट्सएप नंबर पर बैंक अकाउंट में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए जमा होने की स्लिप आई. कुछ ही समय बाद एक कॉल आई कि जिसमें कहा गया कि वह यश बैंक की मुंबई ब्रांच से बोल रहा है और अकाउंट में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए आए हैं, जो 24 घंटे के अंदर एक्टिव हो जाएंगे. तभी चेतन की एक कॉल और आई कि उसके दोस्त जसपाल की मां हॉस्पिटल में दाखिल है और ऑपरेशन के लिए 3 लाख 20 हजार रुपए की जरूरत है. अगर जसपाल का कॉल आए तो उसे यह राशि भेज देगा.