हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Rohtak: शातिर ने कनाडा से रिश्तेदार बनकर की कॉल, दोस्त की मां को बीमार बताकर बुजुर्ग से ठगे 9 लाख - साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक

रोहतक में एक बुजुर्ग से 9 लाख 20 हजार रुपए की ठगी का मामला (Cyber fraud with old man in Rohtak) सामने आया है. शातिर ने कनाडा से रिश्तेदार बनकर बुजुर्ग को फोन किया और दोस्त की मां को बीमार बताकर पलभर में बुजुर्ग से लाखों रुपए ठग लिए. पीड़ित ने साइबर पुलस स्टेशन रोहतक में मामला दर्ज करा दिया है. मामले का खुलासा कब और कैसे हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

cyber fraud in rohtak
रोहतक में साइबर फ्रॉड

By

Published : Feb 5, 2023, 11:30 AM IST

रोहतक:हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, रोहतक में साइबर ठगी का एक अलग ही तरीके का मामला सामने आया है.शहर के मॉडल टाउन में रहने वाले एक बुजुर्ग को एक साइबर ठग ने कनाडा से रिश्तेदार बनकर कॉल की और फिर बैंक अकाउंट में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए जमा होने की नकली स्लिप भेज दी. फिर दोस्त की मां को बीमार बताकर ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगे. बुजुर्ग का भी बेटा भी समझ नहीं पाया और झांसे में आकर साइबर ठग की ओर से बताए गए अकाउंट में 5 लाख 43 हजार 699 रुपए ट्रांसफर कर दिए. बाद में जब कनाडा बात की गई तो पता चला कि वहां से कोई कॉल नहीं की गई थी. अब साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक में शनिवार देर रात को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार छाबड़ा के पास 31 जनवरी की सुबह व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आई. जिसे कॉल करने वाले ने खुद को कनाडा का रिश्तेदार चेतन बताया और कहा कि उसे दिल्ली में प्रोपर्टी खरीदनी है. वह 17 फरवरी को भारत आएगा. इसलिए उनके अकाउंट में कुछ राशि जमा करवा देगा, जो वह भारत आने के बाद ले लेगा.

राजेंद्र कुमार ने पत्नी शकुंतला का यश बैंक का अकाउंट नंबर दे दिया. थोड़ी देर बाद राजेंद्र के बेटे रविंद्र छाबड़ा के व्हाट्सएप नंबर पर बैंक अकाउंट में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए जमा होने की स्लिप आई. कुछ ही समय बाद एक कॉल आई कि जिसमें कहा गया कि वह यश बैंक की मुंबई ब्रांच से बोल रहा है और अकाउंट में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए आए हैं, जो 24 घंटे के अंदर एक्टिव हो जाएंगे. तभी चेतन की एक कॉल और आई कि उसके दोस्त जसपाल की मां हॉस्पिटल में दाखिल है और ऑपरेशन के लिए 3 लाख 20 हजार रुपए की जरूरत है. अगर जसपाल का कॉल आए तो उसे यह राशि भेज देगा.

इसी दौरान जसपाल नाम के शख्स की ओर से रविंद्र छाबड़ा के व्हाट्सएप पर रिंकू देवी के नाम से पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर और एक बुजुर्ग महिला का फोटो आया, जिसके नाक में नली लगी हुई थी. फिर व्हाट्सएप कॉल कर जल्द पैसे जमा कराने को कहा. रविंद्र छाबड़ा ने अपने पिता राजेंद्र के यश बैंक के अकाउंट से 3 लाख 20 हजार रुपए दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए. ये राशि जमा होने के बाद भी जसपाल और पैसे के लिए बार-बार कॉल करता रहा.

ये भी पढ़ें:Cyber Fraud in Rohtak: गूगल पर नंबर सर्च करना रिटायर्ड कर्नल को पड़ा महंगा, पल भर में 4 लाख 88 हजार की ठगी

रविंद्र छाबड़ा ने इसके बाद 6 ट्रांजेक्शन के जरिए 2 लाख 23 हजार 699 रुपए जमा करा दिए. कुल मिलाकर 5 लाख 43 हजार 699 रुपए जमा करा दिए. रविंद्र छाबड़ा ने अगले दिन बैंक में जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि उसकी मां शकुंतला के अकाउंट में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए जमा नहीं हुए हैं.

फिर रविंद्र ने कनाडा में रहने वाली अपनी बहन को कॉल की तो पता चला कि उनके रिश्तेदार चेतन ने कोई राशि नहीं भेजी है और न ही कोई बातचीत की थी. जिसके बाद रविंद्र छाबड़ा ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर शनिवार देर रात को आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Woman Cheated in Rohtak: अमूल के नाम पर रिश्तेदारों ने ठग लिए एक करोड़ 10 लाख रुपए, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details