रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के सिंहपुरा कलां के एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक गूगल पर ईयरफोन कंपनी का नंबर सर्च कर कॉल करने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने एक ऐप डाउनलोड कराकर मोबाइल फोन हैंग कर बैंक अकाउंट से एक लाख 23 हजार 800 रुपये निकाल लिए. पीड़ित युवक की शिकायत पर बहु अकबरपुर पुलिस स्टेशन में पुलिस ने शनिवार देर रात को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?: बता दें कि, सिंहपुरा कलां के संदीप कुमार ने कुछ समय पहले अमेजन के जरिए बोट कंपनी का वायरलेस ईयरफोन खरीदा था. ईयरफोन ने जब काम करना बंद कर दिया तो संदीप ने गूगल पर बोट कंपनी का नंबर सर्च किया. सर्च करने के बाद मिले एक मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की. कॉल अटेंड करने वाले ने कहा कि आवाज साफ नहीं आ रही है. इसलिए वह उसे कॉल कर रहा है. इसके बाद संदीप के पास एक नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करा दिया और कहा कि वे दूसरा ईयरफोन भेज रहे हैं. कंपनी का कर्मचारी उसके पास आएगा, लेकिन इस बीच एप डाउनलोड होते ही संदीप के एचडीएफसी बैंक के अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए और फिर मोबाइल फोन हैंग हो गया.