रोहतक:सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कमांडेंट का शव सोमवार को रोहतक में खरावड़ बाईपास पर सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि यह अधिकारी मोटरसाइकिल पर भिवानी से दिल्ली ड्यूटी पर जा रहा था. जब वह दिल्ली नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई. इस दौरान कमांडेंट का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला, नजदीक ही उसकी बाइक गिरी हुई थी. सूचना पर आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया.
जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के कोट गांव का 50 वर्षीय कृष्ण कुमार सीआरपीएफ में असिसटेंट कमांडेंट के पद पर तैनात था. फिलहाल उसकी ड्यूटी दिल्ली में थी. वह 10 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था. छुट्टी खत्म होने के बाद रविवार शाम को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था. कमांडेंट के भाई दर्शन कुमार ने रात को कृष्ण कुमार के मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो बात नहीं हुई.
पढ़ें :फतेहाबाद में सड़क हादसा, डिप्टी सीएम ने काफिला रोककर घायल को पहुंचाया अस्पताल