रोहतकः गुरुवार को प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टी ने किसानों की और भी परेशानी बढ़ा दी है. सुबह-सुबह किसानों की आंख भी नहीं खुली थी कि कुदरत ने उनकी एक साल की मेहनत पर पानी फेर दिया.
सरसों, गेंहू और सब्जीयों पर ओलावृष्टि का काफी बूरा प्रभाव पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल पर हुआ है. सरसों पर आई फलियां पूरी तरह से खराब हो गई है. जिसके चलते उसके अंदर से बने सरसों के दाने भी खाली हो गए.