चंडीगढ़: 5 दिसंबर को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद भी अनिल विज की हालत में कोई सुधार नहीं आया. जिसे देख उन्हें रोहतक के पीजीआई में भर्ती किया गया. अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है.
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के भाई का बयान. रोहतक पीजीआई में हुई थी प्लाजमा थेरेपी
रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों की विशेष टीम बना अनिल विज की निगरानी कर रही थी. पीजीआई में भी उनके स्वास्थ्य में भी कोई खास सुधार नहीं आया. यहां उनके कई टेस्ट किए गए. चिंता की बात ये भी है कि उन्हें रोहतक पीजीआई में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. साथ ही अनिल विज को प्लाज्मा यूनिट भी दी गई.
ये भी पढे़ं-कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रोहतक PGI शिफ्ट
डॉक्टरों के अनुसार अनिल विज को बुखार की भी शिकायत थी. हालांकि डॉक्टरों ने ये भी कहा कि जो प्लाज्मा यूनिट अनिल विज को दी गई है उसका असर 24 से 48 घंटों में दिखाई पड़ेगा. ये भी बताया गया कि अनिल विज के स्वास्थ्य संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं.
अनिल विज मेदांता रेफर
वहीं अब खबर सामने आती है कि अनिल विज की तबीयत और बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया. जिस एंबुलेंस से अनिल विज को मेदांता ले जाया जा रहा है उसमें उनके भाई राजेंद्र और डॉक्टरों की टीम मौजूद है. अभी मुख्य बात यही निकलकर सामने आई है कि कोरोना के चलते अनिल को हुआ इन्फेक्शन काफी बढ़ गया है. जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है.