हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

काला पीलिया की दवाई से होगा कोरोना का इलाज! रोहतक PGI में ट्रायल शुरू - pgi hepatitis medicine trial

डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (भारत सरकार) ने रोहतक पीजीआई को कोविड-19 पेशेंट पर काला पीलिया की दवाई के ट्रायल की मंजूरी दे दी है. इसके लिए 86 लाख रुपये भी मंजूर किए गए हैं.

रोहतक पीजीआई
रोहतक पीजीआई

By

Published : Aug 4, 2020, 4:36 PM IST

रोहतक:5 देशों में रिसर्च के बेहतर परिणामों के चलते पीजीआई को भी काला पीलिया के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए सरकार की ओर से 86 लाख रुपये भी मंजूर किए गए हैं. अब कोविड-19 पेशेंट पर काला पीलिया की दवाई का ट्रायल किया जाएगा.

इससे पहले विश्व के 5 देशों ने इसका ट्रायल किया है. जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं. कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल के लिए 13 मेडिकल संस्थानों में से एक संस्थान पीजीआईएमएस के वीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

काला पीलिया की दवाई से होगा कोरोना का इलाज! रोहतक PGI में ट्रायल शुरू

वहीं को-वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल समाप्त हो गया है. जिसके बेहतर परिणाम आए हैं. सभी वॉलंटियर्स स्वस्थ हैं. पीजीआईएमएस के वीसी ओपी कालरा ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (भारत सरकार) ने कोविड-19 पेशेंट पर काला पीलिया की दवाई के ट्रायल की मंजूरी दे दी है. इसके लिए 86 लाख रुपये भी मंजूर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जेजेपी नेता और महिला प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, नैना चौटाला ने मांगी माफी

उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर को-वैक्सीन का ट्रायल लगातार जारी है और राहत की बात ये है कि प्रथम चरण समाप्त हो गया है. जिसके सकारात्मक परिणाम आए हैं. उन्होंने कहा कि वॉलंटियर्स पर इसका ट्रायल हुआ है और सभी वॉलंटियर्स को-वैक्सीन के ट्रायल के बाद स्वस्थ हैं. गौरतलब है की पूरे देश मे 13 संस्थाओं को को-वैक्सीन के ट्रायल के लिए चुना गया है. जिसमें रोहतक की एकमात्र हेल्थ यूनिवर्सिटी भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details