रोहतक: प्रदेश भर की शूगर मिल्स में घाटे को पूरा करने के लिए एथनॉल प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि शाहबाद में एथनॉल प्लांट (ethanol plant in shabad) लगाया जा चुका (sugar mills in Rohtak) है. बता दें कि इस बात की जानकारी प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दी है. सोमवार को रोहतक के भाली आनंदपुर स्थित शुगर मिल के पिराई सत्र के शुभारंभ के मौके पर सहकारिता मंत्री पहुंचे थे. इस मौके पर मिल परिसर में हवन यज्ञ भी किया गया. जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आहूति दी.
इस बार शुगर मिल में 60 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि पिछले साल 57 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की गई थी. सहकारिता मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शुगर मिलों में सिर्फ चीनी बनाने से घाटा पूरा नहीं होता, इसलिए बिजली, गुड़, शक्कर का भी निर्माण किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार भी पूरी कोशिश की जाएगी कि किसानों का गन्ना बाहर के प्रदेशों में न जाने दिया जाए.