रोहतक: शहर में बढ़ते अपराध और भीषण गर्मी में पानी और बिजली की कमी पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री मनीष ग्रोवर के घर का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रास्ते मे ही रोक लिया.
रोहतक: बिजली-पानी को लेकर कांग्रेस ने किया मनीष ग्रोवर के घर का घेराव - electricity
शनिवार को दिल्ली में जब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बैठक कर रहे थे. उस समय पार्टी के कार्यकर्ता मनीष ग्रोवर के घर का घेराव कर रहे थे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर में बढ़ते अपराध और बिजली-पानी की समस्या को लेकर मंत्री के घर का घेराव किया.
कांग्रेस ने किया मनीष ग्रोवर के घर का घेराव
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता हेमंत बख्शी ने कहा कि शहर की व्यवस्था बिल्कुल खस्ता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से लेकर मंत्री तक व्यवस्था सुधारने में नाकाम रहे हैं. हेमंत ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली में मीटिंग में गए हैं. इसलिए आज हम कार्यकर्ता मंत्री का घेराव करने के लिए आए हैं.