रोहतक:हरियाणा में अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. जिसके चलते सूबे में तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने तो आने वाले चुनाव में जेजेपी को लेकर अभी से भविष्यवाणी भी कर दी है. उन्होंने जेजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी एक भी सीट नहीं जीतेगी. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को लेकर भी बयान दिया.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- अगले विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी जेजेपी, गठबंधन को लेकर कही ये बात
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जिसके चलते तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने JJP पर हमला बोला है. उन्होंने जेजेपी को खुली चुनौती देते हुए बड़ा बयान दिया है.
सोमवार को रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों साथ रहें या फिर अलग-अलग, लोगों को फर्क नहीं पड़ता. ये गठबंधन नीतिगत नहीं स्वार्थ का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि ये तो केवल भ्रष्टाचार की छूट पर समझौता था. गठबंधन ने हरियाणा को लूटने का काम किया है. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो चाहते हैं कि बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन न टूटे बल्कि प्रदेश की जनता दोनों का इलाज एक साथ करेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन को जनता वोट की चोट से जवाब देगी.
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि जल्द ही प्रदेश भर में कांग्रेस का संगठन बनेगा. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा कांग्रेस के संगठन नहीं होने के बयान को लेकर भी उन्होंने कहा कांग्रेस का तो पिछली बार भी संगठन नहीं था. उनका तो पन्ना प्रमुख तक संगठन है. लेकिन वे बादली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव क्यों हारे. ये पन्ना तक ही रह गए लोगों तक नहीं पहुंचे.
ये भी पढे़ं:विधानसभा चुनाव 2024 से पहले शुरू हुआ दल बदल का दौर, कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति