हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा और सैलजा को दी गई जिम्मदारी से कांग्रेस को मिली नई ऊर्जा: आनंद दांगी - maham mla anand singh dangi

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं. जिसके बाद से कांग्रेस के नेताओं में इसको लेकर खुशी नजर आ रही है. महम से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने इस फैसले पर खुशी जताई है.

कांग्रेस विधायक

By

Published : Sep 5, 2019, 4:53 PM IST

रोहतक:आने वाले कुछ ही समय में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से ठीक पहले हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है. कुमारी सैलजा को अब हरियाणा कांग्रेस की कमान सौंप दी गई है. जिसके बाद से हरियाणा के कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा की दी गई जिम्मेदारी पर बोले कांग्रेस विधायक, देखें वीडियो

रोहतक के महम से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाए जाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. विधायक दांगी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को नई जिम्मेदारी देकर कांग्रेस को नई ऊर्जा दी है.

आनंद दांगी ने कहा कि कुमारी सैलजा ने हमेशा साफ छवि की राजनीति की है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश का एक समान विकास किया है.

वहीं मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विधायक दांगी ने कहा कि ये सिर्फ जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये यात्रा सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए की जा रही है. दांगी ने कहा कि सीएम महम तो आए, लेकिन किसी प्रकारी की कोई परियोजना की घोषणा नहीं की.

विधायक दांगी ने कहा कि महम में 10 से 15 उम्मीदवार टिकट की दौड़ में है जिस दिन टिकट की घोषणा होगी उस दिन भगदड़ मचेगी और भाजपा में फूट नजर आएगी. उन्होंने कहा कि आज पूरा हरियाणा भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details